कानपुर देहात, 15 अक्टूबर 2025
जनपद कानपुर देहात में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की माननीय सदस्य श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी द्वारा जिला चिकित्सालय अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईसीयू तथा अन्य वार्डों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
माननीय सदस्य द्वारा वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने अल्पावास गृह में रह रही पीड़िताओं से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सेंटर के कर्मियों से कार्यप्रणाली की समीक्षा की और सभी पत्रावलियों का अवलोकन किया।
निरीक्षण के उपरांत सर्किट हाउस माती स्थित सभागार में समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा, थानाध्यक्ष महिला थाना, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की जिला मिशन समन्वयक, तथा वन स्टॉप सेंटर काउंसलर कानपुर देहात उपस्थित रहे।
बैठक में माननीय सदस्य द्वारा अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष रूप से पोषण अभियान, महिला सुरक्षा, तथा व्यक्तिगत स्वच्छता (पर्सनल हाईजीन) संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त रूप से संचालित करने पर बल दिया।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में छात्राओं को पोषण और स्वच्छता से संबंधित जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में फाइलेरिया रोधी दवाओं के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक राजपुर में पोषण माह अभियान के तहत अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना से जिला मिशन समन्वयक, सहायक लेखाकार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, धात्री महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
