जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 07 नवम्बर 2025
विकास भवन सभागार में हुआ वंदे मातरम् का सामूहिक वाचन
कानपुर देहात, 07 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने की, जबकि अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईको पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ, जहाँ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन द्वारा शहीद अनुराग सिंह की पत्नी श्रीमती विनीता सिंह, शहीद योगेंद्र पाल की पत्नी श्रीमती अनीता सिंह तथा शहीद माया कुशवाहा के पुत्र राहुल कुशवाहा को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही आज राष्ट्र सुरक्षित और सशक्त है। यह सम्मान उनके अमर योगदान को नमन है। श्रद्धांजलि के पश्चात विकास भवन सभागार में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक वाचन किया गया। पूरा सभागार देशभक्ति की भावना से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का पाठ किया।
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों को एक सूत्र में बाँधा और आज भी यह गीत एकता, त्याग व समर्पण का संदेश देता है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित किया, उसी भावना से हमें समाज सेवा और जनकल्याण के कार्य करने चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता का आधार राष्ट्रभक्ति है। शहीदों की कुर्बानियाँ हमें प्रेरित करती हैं कि मातृभूमि की रक्षा सर्वोपरि है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण भी देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जिसने देश को स्वतंत्रता के लिए एकजुट किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने एक साथ खड़े होकर ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया, जिससे पूरा सभागार राष्ट्रभाव से गूंज उठा।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीएफओ ए.के. पाण्डेय, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर अंकित सक्सेना, डीसी एनआरएलएम गंगाराम वर्मा, उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज का यह आयोजन राष्ट्रगौरव, एकता एवं समर्पण की भावना का जीवंत प्रतीक बना।
