कानपुर देहात, 30 अक्टूबर 2025
राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दमनपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला को गंभीर चोटें आने के बाद परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मृतका के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
