दिनांक: 16 अक्टूबर 2025
स्थान: थाना कदौरा, जनपद जालौन
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज थाना कदौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी जालौन ने थाना कार्यालय के अभिलेखों एवं एचएस इंडेक्स का गहन अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने अभिलेखों के सही रखरखाव एवं अद्यावधिक करने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, तथा थाना परिसर की साफ-सफाई एवं अनुशासन बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि सभी थानों में कार्यप्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए, ताकि आम जनता को न्याय और सुरक्षा की भावना प्राप्त हो सके।
— जनपद जालौन पुलिस
