दिनांक: 16 अक्टूबर 2025
स्थान: पुलिस कार्यालय, उरई (जनपद जालौन)
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज पुलिस कार्यालय उरई में जनपद के समस्त बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के मैनेजरों के साथ एक गोष्ठी (मीटिंग) आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बैंकों, वित्तीय संस्थानों एवं संबंधित एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा की गई।
एसपी जालौन ने निर्देश दिए कि—
-
सभी बैंकों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
-
सीसीटीवी कैमरे, साइरन, सेंसर आदि उपकरण पूरी तरह चालू स्थिति में और अपडेट रखे जाएं।
-
इन सुरक्षा उपकरणों की समय-समय पर जांच (चेकिंग) की जाए।
-
किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
साथ ही, बढ़ते साइबर एवं वित्तीय फ्रॉड की घटनाओं के दृष्टिगत सभी बैंक अधिकारियों को ग्राहकों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जनपद के सभी बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।
— जनपद जालौन पुलिस
