जनपद जालौन, 16 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग – प्रकाशनार्थ
राष्ट्रीय पोषण माह व मिशन शक्ति 5.0 के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला सशक्तिकरण का संदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल की अध्यक्षता में आज विकास खंड कोंच सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “पोषण पंचायत” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने भाग लिया।
श्रीमती पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र को “सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र” के रूप में विकसित किया जाए, ताकि कार्यकत्रियां सशक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक प्रभावी ढंग से कर सकें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों का पोषण राष्ट्र के स्वस्थ भविष्य की नींव है, और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां इस दिशा में सबसे अहम भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को “पोषण शपथ” दिलाई गई, जिसमें कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच सुश्री ज्योति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कोंच, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोंच, तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कोंच सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन महिलाओं के सशक्तिकरण एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के आह्वान के साथ हुआ।
— जनसंपर्क कार्यालय, जनपद जालौन
