— 🇮🇳 प्रेस विज्ञप्ति 🇮🇳 —
दिनांक – 16 अक्टूबर 2025
जनपद – कानपुर देहात
आज दिनांक 16.10.2025 को आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा पुलिस कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक के दौरान त्यौहारों के समय बढ़ने वाले यातायात दबाव, सुरक्षा प्रबंधों एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
-
मुख्य मार्गों पर यातायात का सुचारू प्रवाह बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए।
-
हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को सख्ती से सुनिश्चित किया जाए।
-
बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।
-
पटाखों की बिक्री एवं उपयोग से संभावित यातायात अवरोधों को रोकने हेतु पहले से योजनाबद्ध निगरानी रखी जाए।
महोदया ने कहा कि “सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है।” उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों, कॉलेजों एवं सामुदायिक स्थलों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनें।
साथ ही, वाहनों की फिटनेस जांच, ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार पर सख्त कार्यवाही, तथा यातायात संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए गए।
बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदया ने समस्त अधिकारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, सतर्कता एवं तत्परता के साथ करें, जिससे जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और नागरिक दीपावली का पर्व सुरक्षित, शांतिपूर्ण और आनंदपूर्वक मना सकें।
जनता से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अनावश्यक जल्दबाजी से बचें और सहयोगपूर्ण व्यवहार के माध्यम से त्योहारों की खुशियाँ सभी तक पहुँचाएँ।
