शहीद पार्क निर्माण में लापरवाही पर जिलाधिकारी जालौन सख्त — ठेकेदार पर कार्रवाई और एलडी क्लॉज लगाने के दिए निर्देश - Aaj Tak Media

शहीद पार्क निर्माण में लापरवाही पर जिलाधिकारी जालौन सख्त — ठेकेदार पर कार्रवाई और एलडी क्लॉज लगाने के दिए निर्देश

उरई, जनपद जालौन | 21 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज नगर पालिका उरई द्वारा निर्माणाधीन शहीद पार्क के कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

महोदय ने नगर मजिस्ट्रेट को स्पष्ट निर्देश दिए कि एलडी क्लॉज (लेवी डैमेज क्लॉज) के अंतर्गत ठेकेदार पर वित्तीय कटौती की कार्रवाई की जाए, ताकि शासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में शिथिलता और लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सामग्री और डिज़ाइन की भी समीक्षा की और कहा कि पार्क का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि आमजन इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि सभी कार्य निर्धारित मानक और समयसीमा के अनुरूप पूरे हों।

जिलाधिकारी ने कहा — “शहीद पार्क हमारे वीर सपूतों के बलिदान का प्रतीक है, इसके निर्माण में लापरवाही अस्वीकार्य है। कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।”

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता (विद्युत), आर्किटेक्ट, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply