पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि — पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने किया पुष्पांजलि अर्पण, शौर्य गाथा की सराहना - Aaj Tak Media

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि — पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने किया पुष्पांजलि अर्पण, शौर्य गाथा की सराहना

जनपद कानपुर देहात | 21 अक्टूबर 2025
कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में आज जनपदीय पुलिस लाइन कानपुर देहात में “पुलिस स्मृति दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस लाइन स्थित प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि समारोह में गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई और समस्त उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर अपने वीर साथियों को नमन किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने कहा —
“कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के वीर सपूतों का पराक्रम, साहस और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका यह बलिदान प्रदेश पुलिस के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव अपने इन शहीद साथियों के परिवारों के साथ खड़ी है।”

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करें और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

कार्यक्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply