जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायज़ा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायज़ा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जालौन। आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में आज श्रीमान जिलाधिकारी जालौन एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा रामकुण्ड तालाब, नगर उरई का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, एवं यातायात प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे तथा सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि छठ पर्व के दौरान प्रशासन की ओर से विशेष गश्त, यातायात नियंत्रण तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply