प्रेस विज्ञप्ति / समाचार
दिनांक: 22 अक्टूबर 2025
स्थान: कानपुर देहात
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति 5.0 अभियान” के अंतर्गत कानपुर देहात पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना रसूलाबाद पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रसूलाबाद में मु0अ0सं0 107/2025 धारा 137(2)/61(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्तों के रूप में —
-
लल्लू उर्फ लालू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम पीपरपुरवा, मौजा बेरूहनी, थाना अजीतमल, जनपद औरैया
-
अभिषेक पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम पूठा, थाना अजीतमल, जनपद औरैया
नामजद किए गए थे।
दौरान विवेचना, प्रकरण में धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आज दिनांक 22.10.2025 को नामित अभियुक्त लल्लू उर्फ लालू उर्फ दीपसिंह पुत्र राधेबाबू उर्फ राधेश्याम (उम्र लगभग 21 वर्ष) को उसके घर ग्राम पीपरपुरवा, मौजा बेरूहनी, थाना अजीतमल, जनपद औरैया से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण:
-
नाम: लल्लू उर्फ लालू उर्फ दीपसिंह
-
पिता का नाम: राधेबाबू उर्फ राधेश्याम
-
उम्र: लगभग 21 वर्ष
-
निवासी: ग्राम पीपरपुरवा, मौजा बेरूहनी, थाना अजीतमल, जनपद औरैया
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
-
मु0अ0सं0 107/2025 धारा 137(2)/61(2)/64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थाना रसूलाबाद पुलिस टीम, जनपद कानपुर देहात
प्रमुख बिंदु:
-
“मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए निरंतर अभियान।
-
महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई।
-
कानपुर देहात पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता का उदाहरण।
