कानपुर देहात, 27 अक्टूबर 2025:
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार@150 एक भारत, आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत जनपद कानपुर देहात में 31 अक्टूबर को एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम माती से शुरू होकर अकबरपुर डिग्री कॉलेज तक जाएगी।
इस अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध, क्विज़ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी, साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और उनके योगदान पर आधारित कार्यक्रम भी होंगे। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भरता और सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता करें और My Bharat Portal (https://mybharat.gov.in/pages/unity_march) के माध्यम से पंजीकरण कर इस राष्ट्रीय एकता यात्रा का हिस्सा बनें। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध, पारदर्शी और अनुशासनपूर्ण ढंग से पूरी की जाएँ, ताकि यह कार्यक्रम जनपद स्तर पर उत्सव का रूप धारण कर सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला नेहरू युवा केंद्र अधिकारी, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
