—🇮🇳 प्रेस नोट 🇮🇳—
दिनांक: 31.10.2025
जनपद: कानपुर देहात
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद कानपुर देहात पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय राज्यमंत्री (महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश सरकार) श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता का जीवंत उदाहरण है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर भारत को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।”
इसके पश्चात पुलिस लाइन माती से एडीएम तिराहा तक एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम कानपुर देहात से अकबरपुर डिग्री कॉलेज तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के दौरान “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर अकबरपुर महाविद्यालय में सरदार पटेल के योगदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें लोकगीतों और देशभक्ति गीतों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और समरसता का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, विधायक रसूलाबाद श्रीमती पूनम संखवार, एमएलसी श्री अविनाश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान, एडीएम (प्रशासन), मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
“रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, शारीरिक स्फूर्ति और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत संदेश दिया। इस आयोजन ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि जनपद में पुलिस-जन सहयोग और एकता के संकल्प को भी और अधिक मजबूत किया।
