पुलिस टीम ने बैंकों व वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा जांच अभियान चलाया — अलार्म और सीसीटीवी सिस्टम की समीक्षा की गई - Aaj Tak Media

पुलिस टीम ने बैंकों व वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा जांच अभियान चलाया — अलार्म और सीसीटीवी सिस्टम की समीक्षा की गई

जालौन, 27 अक्टूबर 2025:
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ थाना/चौकी क्षेत्र में आने वाले बैंकों, एटीएम और अन्य वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान बैंक परिसर में लगे अलार्म और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया। शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई और बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता और जवाबदेही के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।

साथ ही, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बाहर किया गया। यह अभियान बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया गया।

Leave a Reply