हत्या के फरार आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 84 बीएनएसएस का नोटिस जारी - Aaj Tak Media

हत्या के फरार आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 84 बीएनएसएस का नोटिस जारी

जनपद जालौन
दिनांक – 01 नवम्बर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कोंच श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना राजपुर पुलिस द्वारा हत्या के फरार आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है।

थानाध्यक्ष राजपुर परमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में अपनी मां की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 84 बीएनएसएस (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) के तहत गैरहाजिरी नोटिस जारी किया गया है।
मामला उस समय का है जब मृतका के दूसरे पुत्र ने अपने सगे भाई द्वारा मां की हत्या किए जाने के संबंध में मु०अ०सं० 57/25 दर्ज कराया था।

न्यायालय के आदेशानुसार 30 अक्टूबर 2025 को जारी इस नोटिस को थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के मकान एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा (चिपकाया) किया गया।

थानाध्यक्ष राजपुर ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दबिश दे रही है तथा शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा

📍 जारीकर्ता – सूचना विभाग, जनपद जालौन

Leave a Reply