मासूम की मौत से फूटा ग़ुस्सा — ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जताया आक्रोश - Aaj Tak Media

मासूम की मौत से फूटा ग़ुस्सा — ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जताया आक्रोश

दुर्घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, परिजनों को न्याय की मांग

टेंगुरा गांव (औरैया)। मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सड़क हादसे में एक चार वर्षीय बच्चे की जान जाने के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।


🚨 क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन देरी से पहुंचने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।


🪧 न्याय की मांग पर अड़े ग्रामीण

गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवज़े और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए यातायात रोक दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। पुलिस के समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे।


👮 प्रशासन ने संभाला मोर्चा

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल ने ग्रामीणों से वार्ता की। अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई और मुआवज़े का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। करीब तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।


🕯️ गांव में पसरा मातम

हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मांग की कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं, ताकि आगे किसी और की जान न जाए।

Leave a Reply