सुरक्षा में चाक-चौबंद इंतज़ाम, छतों पर भी तैनात किए गए जवान
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार शाम पटना में हुआ 40 मिनट लंबा रोड शो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया। शाम ढलते ही जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला सड़क पर उतरा, हज़ारों लोग सड़कों और छतों पर उमड़ पड़े — हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब दिखा।
🕓 5:45 बजे शुरू हुआ, 6:25 बजे खत्म
रोड शो हिन्डल्स रोड से शुरू होकर बेली रोड होते हुए होटल मौर्या तक पहुंचा। पूरे रास्ते में लोगों ने “मोदी-मोदी” के नारों से माहौल गूंजा दिया। जगह-जगह फूलों की बारिश की गई और युवाओं ने झंडे लहराकर स्वागत किया।
🔒 सुरक्षा व्यवस्था रही अभूतपूर्व
रोड शो के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को किले में तब्दील कर दिया था।
सैकड़ों सुरक्षाकर्मी सड़क के दोनों ओर तैनात रहे, वहीं कई इमारतों की छतों पर स्नाइपर और पुलिस जवान मुस्तैदी से निगरानी करते रहे।
💰 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया। इनमें रेल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी 3.5 लाख करोड़ की योजनाएं शामिल हैं।
राज्य सरकार ने इस मौके पर पीएम मोदी को पटना के विकास की रूपरेखा भी सौंपी।
🌆 शहर में उत्सव जैसा माहौल
रोड शो के रास्ते पर हर उम्र के लोग झंडे, तिरंगे और बैनर लेकर खड़े रहे। कई जगहों पर बच्चों और महिलाओं ने फूल बरसाए। पूरा पटना मानो रोशनी और जयघोष में नहाया हुआ था।
