कार्तिक पूर्णिमा पर सुरक्षा पुख्ता: एसपी जालौन ने सला व कोटरा घाट का किया निरीक्षण - Aaj Tak Media

कार्तिक पूर्णिमा पर सुरक्षा पुख्ता: एसपी जालौन ने सला व कोटरा घाट का किया निरीक्षण

जालौन:
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले में होने वाले स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन ने सला और कोटरा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक सभी इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएँ। उन्होंने घाटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

एसपी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल, प्रकाश व्यवस्था और बचाव दल की तैनाती की जाए।

Leave a Reply