जालौन:
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज थाना कोटरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों एवं एचएस इंडेक्स का गहन अवलोकन किया।
इस दौरान एसपी ने अभिलेखों के सही रखरखाव एवं अद्यावधिक (अपडेट) करने, लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण, तथा वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और समग्र व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
एसपी ने कहा कि थाना स्तर पर सभी अभिलेख अद्यतन रहें, विवेचनाओं में अनावश्यक देरी न हो और जनता से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
