राजकीय आईटीआई उरई में कार-ट्रक ड्राइविंग व्यवसाय हेतु आवेदन प्रारम्भ - Aaj Tak Media

राजकीय आईटीआई उरई में कार-ट्रक ड्राइविंग व्यवसाय हेतु आवेदन प्रारम्भ

26 दिसंबर तक प्राप्त व जमा किए जा सकेंगे आवेदन पत्र

उरई, 16 दिसंबर 2025 (सू०वि०)

प्रधानाचार्य नूपुर कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई में संचालित कार-ट्रक ड्राइविंग व्यवसाय (सत्र: जनवरी 2026 से मार्च 2026) हेतु आवेदन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ हो चुकी है।

इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि कार-ट्रक ड्राइविंग व्यवसाय के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण निर्धारित है, जबकि हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यदिवसों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply