जालौन:
कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज प्रभारी निरीक्षक कुठौंद के साथ यमुना नदी घाट का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं आपातकालीन सहायता संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने घाट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के निर्देश दिए।
एसपी जालौन ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल, प्रकाश व्यवस्था, जल पुलिस एवं राहत दलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
📌 “कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है — एसपी जालौन।”
