संवाददाता – उरई/जालौन
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्रों में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision–SIR) की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड डकोर स्थित श्री मातादीन तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्दाबाद के बूथ संख्या 344, 345, 346 तथा राजकीय इंटर कॉलेज डकोर के बूथ संख्या 238, 239, 240, 241, 242 एवं 243 का निरीक्षण कर बीएलओ से कार्य की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जोड़ा जाए और कोई भी अपात्र, मृत, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाता सूची में शामिल न रहने पाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची में नाम, आयु, संबंध एवं फोटो से संबंधित सभी त्रुटियों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः सटीक और पारदर्शी हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मतदाताओं से प्राप्त सभी गणना प्रपत्रों का समय से डिजिटाइजेशन किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बीएलओ द्वारा दिए गए प्रपत्र समयसीमा में जमा नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित मतदाता का नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं हो पाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं मतदाता की होगी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, तो वह केवल एक ही स्थान से एन्यूमरेशन फॉर्म भरे। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई मतदाता सभी स्थानों से एन्यूमरेशन फॉर्म भरता है, तो उसके विरुद्ध एक वर्ष तक के कारावास और जुर्माने—दोनों का प्रावधान है।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे अपने फार्म समय से जमा करें, जिससे सभी पात्र मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके और कोई भी मतदाता अपने मौलिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ पूर्ण सहयोग कर समय पर प्रपत्र उपलब्ध कराएं और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
