जालौन:
वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कदौरा पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त जाकिर खाँ पुत्र हैदर मीर खाँ, निवासी मेलाग्राउंड कस्बा एवं थाना कदौरा, जनपद जालौन को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है।
अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही प्रचलित नियमों के अंतर्गत की जा रही है।
एसपी जालौन द्वारा इस कार्रवाई की सराहना करते हुए संबंधित पुलिस टीम को सतर्कता व सक्रियता के साथ ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
📌 “अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जालौन पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और प्रभावी कदम है।”
