जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 04 नवम्बर 2025
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशों के क्रम में, प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना अधिकारी विवेक सैनी के कुशल नेतृत्व में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत आंकना के दशहरी गांव में गंगा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि प्रिंसराज गौर एवं ग्राम प्रधान मोहिनी देवी ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष साकेत पाल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला प्रभागीय अधिकारी अपूर्वा पांडेय एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी इस्तेकार अहमद सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन एम.एन.पी. हाई स्कूल सिकंदरा के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ द्वारा किया गया, जबकि संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा जिला परियोजना अधिकारी विवेक सैनी द्वारा तैयार की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गंगा सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने गंगा संरक्षण का संकल्प लेते हुए गंगा स्वच्छता अभियान को जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की अपील की।
विशेष उपस्थिति में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल सिकंदरा के डायरेक्टर यश यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में सुभारती इंटरनेशनल स्कूल महमूदपुर, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल सिकंदरा, महारानी अहिल्याबाई होलकर इंटर कॉलेज हवासपुर, रामसखी मेमोरियल इंटर कॉलेज दशहरी तथा सरस्वती शिशु मंदिर डेरापुर के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नानुसार रहे —
-
🥇 दौड़ प्रतियोगिता: प्रथम – राम किशोर, द्वितीय – क्रमस राज, तृतीय – अमन कुमार
-
🎨 स्केच प्रतियोगिता: प्रथम – शिवम, द्वितीय – रिहान, तृतीय – निखिल
-
🖌️ चित्रकला प्रतियोगिता: प्रथम – अल्फीजा अमन, द्वितीय – सृष्टि, तृतीय – अभय
विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी ने कहा कि “गंगा हमारी संस्कृति और जीवन का आधार है, इसकी स्वच्छता और संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।”
उन्होंने सभी को वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाए रखने का आह्वान किया।
उप जिला प्रभागीय अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने पर्यावरणीय संतुलन एवं सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “जब तक प्रत्येक नागरिक गंगा संरक्षण को अपना व्यक्तिगत दायित्व नहीं मानेगा, तब तक यह अभियान पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं कर सकेगा।”
संध्याकाल में ब्लॉक प्रमुख राहुल तिवारी की उपस्थिति में भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सम्मिलित होकर गंगा की आरती की और गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ —
“गंगा हमारी संस्कृति और जीवन का आधार है, इसकी स्वच्छता हमारा कर्तव्य है।”
ग्राम दशहरी में आयोजित यह गंगा उत्सव जनसहभागिता, जागरूकता एवं उत्साह का प्रतीक बनकर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
