संवाददाता
कानपुर देहात
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित खोजकर उनके परिवारों से मिलाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत कानपुर देहात पुलिस ने एक और सराहनीय सफलता हासिल की है।
दिनांक 08.12.2025 को चौकी जैनपुर, थाना अकबरपुर पुलिस क्षेत्र में पुलिस टीम भ्रमण कर रही थी, तभी सूचना प्राप्त हुई कि करीब 18:10 बजे मोहम्मद आलमीन (उम्र 12 वर्ष), पुत्र साहब आलम, निवासी गुरसायगंज, जनपद कन्नौज घर से नाराज होकर कहीं निकल गया है। वह अपनी मां शमीमा बेगम के साथ अपने ननिहाल हरदुआ, थाना भोगनीपुर आया हुआ था और डांट खाकर घर से दूर चला गया।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जैनपुर उ.नि. सौरभ राणा, चौकी प्रभारी जिला अस्पताल उ.नि. सोमवीर सिंह, हे.का. राजू त्यागी, हे.का. सोनू कुशवाह, हे.का. शिशुपाल सिंह, का. भूपेंद्र सिंह, का. विनय सिसोदिया, तथा का. इंद्रदेव की टीम हरकत में आई। ग्राम हरदुआ के सम्भ्रंत व्यक्तियों के सहयोग से पुलिस टीम ने बच्चे मोहम्मद आलमीन को नवीपुर रोड, थाना अकबरपुर से सकुशल बरामद किया।
बच्चे को बाद में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के इस त्वरित और मानवीय प्रयास की परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गुमशुदा बच्चे का विवरण:
मोहम्मद आलमीन, पुत्र साहब आलम, उम्र लगभग 12 वर्ष, निवासी गुरसायगंज, जनपद कन्नौज।
