✳️ कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Aaj Tak Media

✳️ कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 04 नवम्बर 2025

आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर जनपद में संभावित भीड़-भाड़, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर जनपद के समस्त स्नान घाटों एवं मेला स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है — अतः घाटों पर गोताखोर, नाविक, सुरक्षा कर्मियों एवं आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी घाटों व मेला स्थलों पर विद्युत आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखी जाए तथा प्रत्येक स्थल पर एक जिम्मेदार कार्मिक की ड्यूटी लगाकर उसका मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी एवं अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए।
अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों के साथ पूर्ण तत्परता में रहने के निर्देश दिए गए।

नगर निकायों एवं पंचायत राज विभाग को घाटों, सड़कों एवं मेला स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता तथा कूड़ा निस्तारण हेतु अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग को प्रमुख स्नान घाटों व स्थलों पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर एवं एम्बुलेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

यातायात व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य मार्गों एवं घाटों के निकट वाहनों की आवाजाही हेतु वैकल्पिक मार्गों एवं पर्याप्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाया जाए।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अतः सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा पर्व शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हो।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply