✳️ निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित - Aaj Tak Media

✳️ निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित

जनपद कानपुर देहात | दिनांक : 06 नवम्बर 2025

अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित — अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने दी जानकारी

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद कानपुर देहात की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम की तिथियां निम्नवत् हैं —

क्र.सं. कार्य का विवरण तिथि / अवधि
1 गणना अवधि 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक
2 निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025
3 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक
4 नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई, सत्यापन एवं निस्तारण) 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
5 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026

अपर जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा त्रुटियों के निराकरण हेतु निर्धारित अवधि में आवेदन प्रस्तुत करें। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं अद्यतन बनाए रखने में सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Reply