जनपद कानपुर देहात | दिनांक : 05 नवम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में मंदिरों, घाटों व सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, जनपद कानपुर देहात के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 05 नवम्बर 2025 को कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु एंटी-सैबोटाज चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने एंटी-सैबोटाज चेक टीम के साथ मिलकर मंदिरों, घाटों, आश्रमों, सर्राफा बाजार, रेलवे स्टेशन तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की सघन चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान पुलिस बल ने पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया तथा आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को और मजबूत किया।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि इस प्रकार के सतत अभियान का उद्देश्य त्योहारों एवं सार्वजनिक आयोजनों के दौरान शांति, सौहार्द एवं नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
