जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 07 नवम्बर 2025
भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को पुलिस लाइन, कानपुर देहात में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय स्मरणोत्सव का हिस्सा है, जिसका शुभारंभ आज मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा पुलिस परिवार के साथ किया गया।
सुबह 9:50 बजे ‘वन्दे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया गया, जो पूरे देश में एक साथ प्रसारित प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के अनुरूप था।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर सहभागिता की। कार्यक्रम में राष्ट्रगान तथा स्वतंत्रता संग्राम में ‘वन्दे मातरम्’ की भूमिका पर आधारित संक्षिप्त व्याख्यान भी शामिल रहा।
बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 07 नवम्बर 1875 को रचित यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत रहा है, जिसने देश की एकता, सम्मान और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया।
पुलिस लाइन कानपुर देहात में आयोजित इस कार्यक्रम ने जनपद स्तर पर राष्ट्रीय उत्सव की शुरुआत की, जिसमें सभी ने देशभक्ति की ज्योति प्रज्ज्वलित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
यह राष्ट्रीय स्मरणोत्सव 07 नवम्बर 2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं जनसहभागिता आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कैम्प कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने अन्य पुलिस बल के साथ लाइव प्रसारित वन्दे मातरम् कार्यक्रम के दौरान मा० प्रधानमंत्री जी व मा० मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों एवं शाखाओं में भी ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा अधिकारी/कर्मचारीगण ने टीवी चैनलों पर प्रसारित राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखा और सुना।
