संवाददाता
कानपुर देहात
दिनांक 10 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों/पीड़ितों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
एसपी महोदया ने फरियादियों को न्याय का पूरा भरोसा दिलाते हुए उनके आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजकर न्यायपूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक फरियादी की बात को संवेदनशीलता तथा प्राथमिकता के साथ सुना जाए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण ने भी अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई करते हुए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
