जनपद कानपुर देहात, 08 नवम्बर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)
थाना समाधान दिवस के अवसर पर उप महानिदेशक पुलिस, कानपुर मंडल श्री हरीश चंदर, जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने थाना अकबरपुर में आम नागरिकों की शिकायतें एवं समस्याएँ सुनीं।
अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीआईजी हरीश चंदर ने विशेष रूप से कहा कि राजस्व एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करे। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी कपिल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन को त्वरित एवं पारदर्शी न्याय प्रदान करना है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अकबरपुर सुश्री नीलिमा यादव, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
