संवाददाता | कानपुर देहात
दिनांक: 23 दिसम्बर 2025
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा (वर्ष 2025-26) का आयोजन दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, माती में उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री देवेन्द्र सिंह ‘भोले’, जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया लक्ष्मी एन. सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माननीय सांसद श्री देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ ने खेल मैदान में जोश और समर्पण के साथ भाग ले रहे युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना एवं लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता भी विकसित करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह ने जनपद की युवा प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया लक्ष्मी एन. ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के युवा खिलाड़ी, प्रशिक्षक, शिक्षक, अभिभावक एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन जनपद में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
