विकास भवन, माती में आयोजित निःशुल्क बीज वितरण मेला - Aaj Tak Media

विकास भवन, माती में आयोजित निःशुल्क बीज वितरण मेला

जनपद – कानपुर देहात
दिनांक – 10 नवम्बर, 2025

कृषकों को दी गई उत्कृष्ट प्रजातियों की जानकारी — अधिकृत बीज कंपनियों ने लगाए स्टॉल


आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को विकास भवन, माती, जनपद कानपुर देहात में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत कृषक बंधुओं को निःशुल्क बीज वितरण मेला आयोजित किया गया।
मेले में देश की विभिन्न अधिकृत बीज कंपनियों —

  • मे० इण्डो अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स प्रा० लि० (बैंगलुरु),

  • मे० ट्रोपिका सीड्स प्रा० लि० (कर्नाटक),

  • मे० कलश सीड्स प्रा० लि० (महाराष्ट्र) तथा

  • मे० मंगलम सीड्स लि० (अहमदाबाद, गुजरात)
    ने प्रतिभाग किया।


कृषकों को मिली उन्नत फसलों की जानकारी

मेले में उपस्थित कृषकों को शाकभाजी फसलों जैसे —
शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, लौकी, तरोई, कद्दू आदि की उन्नत प्रजातियों की जानकारी दी गई।
इन फसलों के लिए कुल 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल तथा पुष्प कार्यक्रम के अंतर्गत ग्लेडियोलस की खेती हेतु 1 हेक्टेयर क्षेत्रफल का भौतिक लक्ष्य प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर प्रदान किया जाएगा।


ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक कृषक उद्यान विभाग की वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
किसान अपने आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न कर सकते हैं —

  • खतौनी,

  • बैंक पासबुक की प्रति,

  • आधार कार्ड की प्रति, तथा

  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो।

संपूर्ण आवेदन कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कमरा संख्या-312 (योजना प्रभारी घनश्याम, उ०नि० – 8423409633) को प्रस्तुत किया जा सकता है।


बीज कंपनियों द्वारा जानकारी व मार्गदर्शन

अधिकृत बीज कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर कृषकों को फसलवार उत्कृष्ट प्रजातियों की विशेषताओं, उत्पादन तकनीक एवं रोग नियंत्रण उपायों की जानकारी दी गई।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद ने बताया कि कृषकों की मांग एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार प्रजातियों का चयन कर बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी


कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषक, विभागीय अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


(सूचना विभाग, कानपुर देहात)
प्रकाशनार्थ एवं प्रसारणार्थ

Leave a Reply