कानपुर देहात में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक — एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने दिए हाई अलर्ट व सघन सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश - Aaj Tak Media

कानपुर देहात में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक — एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने दिए हाई अलर्ट व सघन सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

समाचार:
जनपद कानपुर देहात, 11 नवंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय (आई.पी.एस.) द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, दिल्ली में हाल ही में हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना तथा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान एसपी महोदया ने अधिकारियों को जनपदभर में हाई अलर्ट रहने और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, अतः हर अधिकारी को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर सतर्कता से कार्य करना होगा।

गोष्ठी में दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश:

  1. सभी राजपत्रित अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और संवेदनशील, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, धार्मिक स्थलों का निरीक्षण व पेट्रोलिंग करेंगे।

  2. संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार बल तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

  3. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया।

  4. एंटी सेबोटाज चेक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की गहन जांच की जाएगी।

  5. सीसीटीवी निगरानी को मजबूत करने व स्थानीय खुफिया इकाई को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों/गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।

  6. डायल 112 पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने के निर्देश दिए गए।

  7. सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस वस्तुओं व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाएगी।

  8. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी तथा अफवाह या भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई होगी।

  9. गंभीर अपराधों — जैसे डकैती, लूट, चोरी, महिला अपराध और साइबर अपराध — की समीक्षा कर रोकथाम पर विशेष बल दिया गया।

  10. लंबित विवेचनाओं और प्रकरणों का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

  11. महिला अपराधों की रोकथाम, POCSO एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई और महिला हेल्पलाइन सक्रियता पर बल दिया गया।

  12. बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।

  13. यातायात नियमों के पालन, अवैध पार्किंग व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने को कहा गया।

  14. आईजीआरएस/जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों, ऑपरेशन कन्विक्शन, चरित्र सत्यापन/पासपोर्ट, तथा पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल पर लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई और इनके निस्तारण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।

  15. वांछित व वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।
एसपी महोदया ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य जनपद में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल बनाए रखना है, जिसके लिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को पूरी निष्ठा, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।

Leave a Reply