थिम्पू।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूटान दौरे के दौरान दिल्ली में हुए विस्फोट पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि “भारत इस हमले के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शेगा नहीं।”
प्रधानमंत्री ने राजकीय कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी ताकतें हैं, उन्हें खोज निकालने और उनकी जड़ तक पहुँचने के लिए भारतीय एजेंसियां पूरी ताकत से काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में निर्दोष लोगों की जान जाना अत्यंत पीड़ादायक है। केंद्र और दिल्ली सरकार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और अधिक सशक्त करेगा। यह हमला देश की एकता और मानवता पर प्रहार है, जिसका करारा जवाब दिया जाएगा।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच एजेंसियां बहुत जल्द इस विस्फोट के पीछे के हर पहलू को उजागर करेंगी और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
