काठमांडू / एजेंसी
नेपाल में संसद भंग होने और अंतरिम सरकार के गठन के खिलाफ देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी — नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) — आज पूरे देश में एक विशाल विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली कर रहे हैं।
पार्टी ने इस प्रदर्शन को “जनशक्ति प्रदर्शन दिवस” का नाम दिया है, जिसमें देश के सभी 753 स्थानीय इकाइयों को शामिल किया गया है। पार्टी के प्रचार–प्रसार विभाग प्रमुख राजेन्द्र गौतम ने बताया कि इस अभियान की तैयारियाँ पहले से ही देशभर के 6,743 वार्डों में की जा चुकी हैं, जहाँ स्थानीय स्तर पर बैठकें और रैलियाँ संपन्न हो चुकी हैं।
गौतम ने कहा कि आज का प्रदर्शन व्यापक और ऐतिहासिक होने वाला है। इसमें मोटरसाइकिल यात्राएँ, जनसभाएँ, नारेबाज़ी और शांति रैलियाँ शामिल होंगी। पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराएँ, ताकि यह आंदोलन लोकतांत्रिक और अनुशासित रहे।
राजधानी काठमांडू में पार्टी की ओर से विशेष रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों समर्थकों के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेता भी संबोधित करेंगे और वर्तमान अंतरिम सरकार के खिलाफ अपने विचार रखेंगे।
ओली ने अपने संबोधन में कहा है कि देश की जनता संसद भंग करने के फैसले और अंतरिम सरकार की गठन प्रक्रिया से नाराज़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार संवैधानिक परंपराओं की अवहेलना कर रही है और जनता के अधिकारों से खिलवाड़ कर रही है।
ओली ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हुए इस “देशव्यापी शक्ति प्रदर्शन” को ऐतिहासिक बनाएँ।
