12 नवम्बर 2025 | मैनचेस्टर (इंग्लैंड)
एजेंसी रिपोर्ट
मैनचेस्टर। स्लोवेनिया की फुटबॉल टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार फॉरवर्ड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी बेंजामिन सेरस्को चोटिल हो गए हैं। यूनाइटेड के लिए खेले गए हालिया प्रीमियर लीग मुकाबले में सेरस्को को पैर में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें मैच के 88वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा।
हालांकि क्लब ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि चोट कितनी गंभीर है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फिलहाल उन्हें ट्रेनिंग सत्रों से दूर रखा है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही फिट हो जाएंगे।
स्लोवेनिया की उम्मीदों पर असर
सेरस्को की चोट स्लोवेनिया टीम के लिए भी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि उन्हें आगामी यूरो क्वालीफायर मुकाबलों में कोसोवो (15 नवंबर) और कजाखस्तान (18 नवंबर) के खिलाफ खेलना है। टीम पहले से ही अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, ऐसे में उनका फिट रहना बेहद जरूरी है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड की भी बढ़ी चिंता
यूनाइटेड क्लब के कोच ने कहा कि “सेरस्को टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। उनकी चोट मामूली हो सकती है, लेकिन हमें एहतियात बरतनी होगी ताकि वह पूरी तरह फिट होकर लौटें।”
प्रीमियर लीग में यूनाइटेड वर्तमान में चौथे स्थान पर है और आगामी मुकाबलों में उन्हें शीर्ष टीमों का सामना करना है। सेरस्को इस सीजन में अब तक 7 गोल कर चुके हैं और क्लब की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
