अमेरिकी फेड के फैसले और FII की गतिविधियों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की चाल - Aaj Tak Media

अमेरिकी फेड के फैसले और FII की गतिविधियों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की चाल

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दर संबंधी फैसला इस हफ्ते वैश्विक शेयर बाजारों के रुख का सबसे बड़ा ट्रिगर रहेगा। शेयर बाजार पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक गतिविधियों और विदेशी निवेशकों का रुख भी बाजार की भाषा को प्रभावित करेगा।

विश्लेषकों के मुताबिक निवेशकों का पूरा ध्यान अब 9-10 दिसंबर को होने वाली अमेरिकन फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक पर है। इसके अतिरिक्त इस हफ्ते 12 दिसंबर को आने वाले देश के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़ों पर बाजार बारीकी नजर रखेगा। साथ ही वैश्विक स्तर पर अमेरिकी कैप्टल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसले पर भी ध्यान होगा, जो उभरते बाजारों की जोखिम धारणा को प्रभावित कर सकता है। निवेशक रुपये की चाल पर भी नजर रखेंगे, जो पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर से नीचे चली गई थी।

शेयरों में उतार-चढ़ाव शुक्रवार को सेंसेक्स 447.05 अंक उछलकर 85,712.37 पर बंद हुआ था। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 152.70 अंक की बढ़त के साथ 26,186.45 पर बंद हुआ था।

विश्लेषक रुपये की चाल पर भी नजर रखेंगे, जो पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर से नीचे चली गई थी।

इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे

  1. अमेरिकी फेड का ब्याज दर फैसला (9-10 दिसंबर)
  2. भारत का CPI इन्फ्लेशन डेटा (12 दिसंबर)
  3. विदेशी निवेशकों (FII) का रुख
  4. रुपये की चाल और ग्लोबल संकेत

बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर फेड ने ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए तो बाजार में तेजी आएगी, वरना दबाव बना रहेगा। इस हफ्ते निवेशकों की सांसें अटकी रहेंगी! 📈💹

Leave a Reply