यूपी स्कूलों में अब रोज़ वंदे मातरम गूंजेगा: सीएम योगी का सख्त आदेश! - Aaj Tak Media

यूपी स्कूलों में अब रोज़ वंदे मातरम गूंजेगा: सीएम योगी का सख्त आदेश!

संवाददाता, गोरखपुर (ब्यूरो रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य के हर सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूल में वंदे मातरम गाना अनिवार्य होगा। यह नियम 15 अगस्त और 26 जनवरी के अलावा हर महीने की पहली और आखिरी तारीख को भी लागू होगा।

देश में जिन्ना को पनपने नहीं दूंगा: योगी

गोरखपुर में वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में योगी ने कहा,

“जो लोग जिन्ना की विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्हें देश में जगह नहीं मिलेगी।”

मुख्यमंत्री ने 1896 से 1922 तक के क्रांतिकारी इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि वंदे मातरम वह नारा था जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी।

स्कूलों में नया नियम

  • कब गाना होगा? हर महीने की पहली और आखिरी तारीख + स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस
  • कौन से स्कूल? सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल
  • क्या होगा अगर न गाया? सख्त कार्रवाई, स्कूल प्रबंधन पर जुर्माना।

योगी का ऐतिहासिक संदेश

“वंदे मातरम वह मंत्र है जिसने क्रांतिकारियों को एकजुट किया। आज भी यह राष्ट्रप्रेम की भावना जगाता है।”

सीएम ने कहा कि 1923 में गांधीजी ने भी वंदे मातरम को राष्ट्रगान की तरह सम्मान दिया था। इसे स्कूलों में गाना राष्ट्रभक्ति की शिक्षा का हिस्सा बनेगा।

शिक्षा विभाग की तैयारी

शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलाधिकारियों को तुरंत आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में वंदे मातरम की धुन बजाने और झंडा फहराने की व्यवस्था अनिवार्य की गई है।

(रिपोर्ट: जेएनएन उत्तर प्रदेश)

Leave a Reply