⚡ उत्तराखंड बना ‘ऊर्जा प्रदेश’, पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ - Aaj Tak Media

⚡ उत्तराखंड बना ‘ऊर्जा प्रदेश’, पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ

🗓️ प्रकाशित तिथि: 10 नवम्बर 2025
📍 देहरादून / ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को ‘ऊर्जा प्रदेश’ बताते हुए राज्य के विकास मॉडल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने ऊर्जा, पर्यटन और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देहरादून के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा की और कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

🔹 धामी को मिली पीएम की तारीफ

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड आज स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा —

“राज्य सरकार ने न सिर्फ ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मिसाल कायम की है।”

प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री धामी को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास की गति ने उत्तराखंड को नए आयाम दिए हैं।

🔹 अवैध धर्मांतरण पर सख्त रुख

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में अवैध धर्मांतरण के मामलों पर भी चिंता जताई और कहा कि “राज्य सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई कर सही उदाहरण पेश किया है।” उन्होंने कहा कि समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हर सरकार की जिम्मेदारी है।

🔹 राज्य में विकास की नई उड़ान

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने पर्यटन, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने जोड़ा —

“पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद उत्तराखंड ने जिस तेजी से प्रगति की है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।”

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ऊर्जा परियोजनाओं के साथ-साथ जल संरक्षण योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्य में ₹26,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनसे आने वाले वर्षों में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply