कानपुर देहात, 13 नवम्बर 2025।
कन्साई नेरोलेक पेंट्स द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के माध्यम से जनपद के जरूरतमंद क्षय रोगियों के लिए एक सराहनीय पहल की गई। कंपनी ने 150 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की, ताकि उपचार के दौरान उनके पोषण स्तर को मजबूत किया जा सके।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर देहात परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई टीबी रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध कराई गई, जबकि अन्य रोगियों तक पोटली वितरण टीम द्वारा उनके घरों पर पहुंचाई गई। कन्साई नेरोलेक पेंट्स द्वारा इससे पहले भी ऐसी सामाजिक सेवाएं की जाती रही हैं, जिन्हें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक माना जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह के प्रयासों से CSR फंड के अंतर्गत आज पोस्टमार्टम हाउस, अकबरपुर में 150 लीटर क्षमता वाला RO प्लांट भी उपलब्ध कराया गया है। यह प्लांट शीघ्र ही क्रियाशील कर दिया जाएगा, जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस आने वाले आमजन को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग व जनपद प्रशासन ने इस जनहितकारी सहयोग के लिए कन्साई नेरोलेक पेंट्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
