समाचार रिपोर्ट:
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मैथा में उपस्थित होकर आमजन की विभिन्न शिकायतें सुनीं। दोनों अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।
डीएम एवं एसपी द्वारा कहा गया कि समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का स्थल पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, इसलिए सभी अधिकारी शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।
