ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने की कोर्ट पैरोकारों के साथ गोष्ठी, दोषसिद्धि दर बढ़ाने पर जोर - Aaj Tak Media

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने की कोर्ट पैरोकारों के साथ गोष्ठी, दोषसिद्धि दर बढ़ाने पर जोर

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एसपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने की कोर्ट पैरोकारों के साथ गोष्ठी, दोषसिद्धि दर बढ़ाने पर जोर

कानपुर देहात, 13 नवम्ब 2025।
जनपद में अपराधियों को कानूनी सजा दिलाने की प्रक्रिया को मजबूत बनाने और न्यायिक कार्यवाहियों में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने की। गोष्ठी में मॉनीटरिंग सेल के प्रभारी सहित जनपद के सभी कोर्ट पैरोकार मौजूद रहे।

गोष्ठी में #ऑपरेशन_कन्विक्शन के अंतर्गत चिन्हित महत्वपूर्ण अभियोगों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। एसपी महोदया ने सभी पैरोकारों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि अदालतों में पैरवी इस तरह की जाए कि अधिक से अधिक मामलों में दोषसिद्धि सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पैरोकार की जिम्मेदारी है कि वे गंभीर मुकदमों की मजबूत और प्रभावी पैरवी कर न्यायालय में अपराधियों के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषसिद्धि बढ़ने से न केवल अपराधियों में कानून का भय पैदा होगा, बल्कि जनपद में कानून-व्यवस्था भी और अधिक सुदृढ़ होगी। एसपी ने कहा कि पुलिस और न्यायालय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होने से न्याय प्रक्रिया तेज और प्रभावी हो जाती है, तथा यह अभियान इसी उद्देश्य को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।

गोष्ठी में मौजूद सभी कोर्ट पैरोकारों ने अपने-अपने मामलों की प्रगति से एसपी को अवगत कराया और आगे पैरवी को और मजबूत बनाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply