मिशन शक्ति 5.0: कानपुर देहात पुलिस ने महिलाओं-बेटियों को बनाया सशक्त योद्धा! - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति 5.0: कानपुर देहात पुलिस ने महिलाओं-बेटियों को बनाया सशक्त योद्धा!

संवाददाता, कानपुर देहात (ब्यूरो रिपोर्ट)

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 ने जनपद में महिला सुरक्षा की नई क्रांति ला दी! 13 नवंबर 2025 को स्कूल, बाजार, सार्वजनिक स्थल — हर जगह पुलिस की जागरूकता वैन पहुँची।

क्या-क्या सिखाया गया?

विषय जानकारी
हेल्पलाइन नंबर 181, 1090, 112, 1098, 1076
UPCOP ऐप शिकायत, ट्रैकिंग, SOS बटन
कानूनी हथियार POCSO, दहेज एक्ट, घरेलू हिंसा एक्ट, IT एक्ट
साइबर सुरक्षा फिशिंग, स्टॉकिंग, फर्जी ID से बचाव

कहाँ-कहाँ पहुँचा अभियान?

  • ग्रामीण स्कूलों में बेटियों की क्लास
  • बाजारों में महिला दुकानदारों को ट्रेनिंग
  • चौराहों पर पोस्टर-पैंफलेट वितरण
  • सैकड़ों महिलाएँ-बेटियाँ शामिल

SP मैम का संदेश

“हर महिला अपना रक्षक खुद बने। एक कॉल — 181 — और पुलिस आपके द्वार!”श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, SP

महिलाओं की प्रतिक्रिया

“पहली बार पता चला कि फर्जी कॉल पर भी केस हो सकता है!”राधा, ग्राम पंचायत सदस्य

अगला कदम

  • 15 नवंबर तक हर गाँव में कैंप
  • UPCOP ऐप डाउनलोड अभियान
  • स्कूलों में ‘सुरक्षा क्लब’ शुरू

(रिपोर्ट: जेएनएन उत्तर प्रदेश)

Leave a Reply