बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम के तहत बच्चों में जागरूकता की नई लहर - Aaj Tak Media

बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम के तहत बच्चों में जागरूकता की नई लहर

मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत कानपुर देहात में कार्यक्रम आयोजित

कानपुर देहात, 14 नवंबर 2025।
मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के तहत आज जनपद में ‘बाल दिवस कार्यक्रम तरंग’ का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन, मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां एवं पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय संगसियापुर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को बाल दिवस का इतिहास और महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास पर जोर देना है।

उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि बच्चे केवल अध्ययन ही नहीं, बल्कि खेल, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास के अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ें।

विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रशस्ति पत्र और उपहार भी वितरित किए गए। विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया तथा बालिकाओं व महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के पंपलेट वितरित किए गए।

इसके साथ ही मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
अधिकारियों ने सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूक किया—
181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा आदि।

कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को अधिकारों, कानूनों, सुरक्षा उपायों एवं सरकार की महिला कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार भोगनीपुर, जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर निधि सचान, चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर शीलम राजपूत, सुपरवाइजर दीपक श्रीवास्तव, विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएँ, अध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply