उरई: रामपुरा में कौशल क्रांति की शुरुआत! विधायक ने खोला नया प्रशिक्षण केंद्र - Aaj Tak Media

उरई: रामपुरा में कौशल क्रांति की शुरुआत! विधायक ने खोला नया प्रशिक्षण केंद्र

संवाददाता, उरई (जालौन) (ब्यूरो रिपोर्ट)

13 नवंबर 2025महत्वाकांक्षी ब्लॉक रामपुरा और न्याय पंचायत उमरी में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत दो नए प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन! विधायक माधौगढ़ श्री मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर युवाओं के सुनहरे भविष्य का शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह की झलकियाँ

  • माँ सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण
  • प्रशिक्षण प्रदाता:
    1. पं. हरगोविन्द मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च सोसायटी
    2. शोभा फाउण्डेशन सोसायटी

विधायक जी का संदेश

“कौशल सफलता की सीढ़ी है। PM मोदी का विकसित भारत 2047 का सपना यहीं से पूरा होगा!”

कौशल कोर्स की जानकारी

कोर्स अवधि लाभ
डिजिटल मार्केटिंग 3 महीने रोजगार गारंटी
इलेक्ट्रिशियन 6 महीने सरकारी सर्टिफिकेट
सिलाई-कढ़ाई 2 महीने स्वरोजगार किट

MIS मैनेजर राम बदन पटेल ने सभी कोर्स की डिटेल दी।

सम्मान और स्मृति

  • स्मृति चिह्न: नितिन विश्वकर्मा & आलोक द्विवेदी द्वारा
  • संचालन: कन्हैया लाल वैश्य (जन शिक्षण संस्थान)
  • स्वागत: तौफीक अहमद की टीम

मौके पर मौजूद

  • लाभार्थी युवा-युवतियाँ
  • अभिभावक
  • ग्राम प्रधान
  • संस्था हेड & ट्रेनर्स

अगला कदम

  • 15 नवंबर से पहला बैच शुरू
  • मुफ्त रजिस्ट्रेशन: कौशल मिशन पोर्टल पर
  • हेल्पलाइन: 1800-1800-555

(रिपोर्ट: जेएनएन उत्तर प्रदेश)

Leave a Reply