जालौन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा: तीन दिन में संयुक्त सर्वे पूरा करने के डीएम के सख्त निर्देश - Aaj Tak Media

जालौन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा: तीन दिन में संयुक्त सर्वे पूरा करने के डीएम के सख्त निर्देश

समाचार रिपोर्ट:
जनपद जालौन, 13 नवम्बर 2025 — जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ सीजन–2025 में धान, बाजरा, ज्वार आदि फसलों की क्षति तथा रबी सीजन 2025-26 में वर्षा से प्रभावित फसलों पर संचालित संयुक्त सर्वे की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि खरीफ सीजन में हुई फसल क्षति के अंतर्गत अब तक 40,280 कृषकों को कुल ₹22,13,78,901 की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जा चुकी है। जनपद में धान के 2,235, ज्वार के 628 तथा बाजरा के 1,842, कुल 4,705 कृषक बीमित हैं। शेष कृषकों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हाल ही में हुई वर्षा से प्रभावित फसलों— धान, बाजरा, ज्वार —का संयुक्त सर्वे तीन दिवस के भीतर हर हाल में पूर्ण कर संकलित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि सभी पात्र कृषकों को समय पर बीमा क्लेम का लाभ पहुंचाया जा सके। साथ ही गैर ऋणी कृषकों के बीमा प्रस्तावों की जांच को भी शीघ्रता से पूरा कर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से कृषकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से हर पात्र किसान तक पहुंचे।

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply