प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व और न्यू इंडिया @2047 का दर्शन
जालौन, 17 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग प्रकाशनार्थ)।
मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आज इंदिरा स्टेडियम, जालौन में सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 की परिकल्पना तथा उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को आकर्षक चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति 
इस अवसर पर मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन एवं भाजपा जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी की विशेषताएं
-
प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवनवृत्त और उपलब्धियों का विस्तृत चित्रण।
-
न्यू इंडिया @2047 विज़न से जुड़ी जानकारियाँ।
-
उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं और उपलब्धियों का दस्तावेजी प्रस्तुतीकरण।
-
जनमानस को योजनाओं की जानकारी देने हेतु इंटरैक्टिव प्रदर्शन सामग्री।
प्रदर्शनी के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में शिक्षक, सामाजिक संगठन, व्यापारी व आमजन उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक चित्रों का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री के विज़न से प्रेरित हुए। विशेषकर युवाओं में न्यू इंडिया @2047 को लेकर गहरी रुचि देखने को मिली।
जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रदर्शनी को प्रधानमंत्री के विज़न और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने का एक सराहनीय प्रयास बताया।
यह प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहाँ नागरिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह, आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
