समाचार रिपोर्ट:
उरई, 13 नवम्बर 2025 (सू०वि०) — यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु श्रीराम पब्लिक स्कूल, झांसी रोड उरई (जालौन) में व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने सुरक्षित परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि—
-
वाहन चलाते समय अवश्य हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें
-
नशे की हालत में वाहन न चलाएं
-
ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें
-
ओवरस्पीडिंग से बचें
-
दुर्घटना में घायलों की तत्काल सहायता करें
-
वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं
-
वाहन को हमेशा अपनी लेन में चलाएं
-
वाहन रोकते समय साइड इंडिकेटर का प्रयोग करें
उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात संकेतकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वालों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाता है, इसलिए बिना किसी भय या आशंका के दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में डा० सी०पी० गुप्ता, प्रबंधक श्रीराम पब्लिक स्कूल, तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
अंत में, सभी उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
