किसानों से संवाद कर डीएपी वितरण की ली जानकारी, पर्याप्त भंडारण पर किसानों ने जताई संतुष्टि
जनपद जालौन | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कौंच सहकारी क्रय-विक्रय समिति, जुझारपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएपी खाद के भंडारण, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से संवाद कर खाद वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। किसानों ने बताया कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है और निर्धारित दरों पर पारदर्शी ढंग से वितरण किया जा रहा है। किसानों ने खाद की उपलब्धता और व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने समिति सचिव को निर्देशित किया कि किसानों को कतारबद्ध एवं सुचारू व्यवस्था में खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिकायत की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि खाद वितरण एवं भंडारण व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए, और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह, समिति के अधिकारीगण एवं क्षेत्र के किसानगण उपस्थित रहे।
